- हज़रत इब्न अब्बास- अल्लाह उनसे खुश रहे- के द्वारा कथित है कि हज़रत पैगंबर -उन पर इश्वर की कृपा और सलाम हो- ने हज़रत अबू मूसा को समुद्र की ओर एक फोज के साथ रवाना किया, वे रास्ते में थे और अंधेरी रात में वे (किश्ती के) पाल को लगाए हुए थे l इतने में उनके ऊपर से एक अलक्षित प्राणी ने कहा : ऐ किश्तीवालो! क्या मैं आप लोगों को अल्लाह के एक ऐसे फैसले की खबर न दूँ जो उसने अपने लिए कर रखा है ? इस पर अबू मूसा ने कहा यदि हमें बताना चाहते हो तो बताओ l इस पर उसने कहा : अल्लाह सर्वशक्तिमान ने अपने लिए यह निर्णय लिया है कि जो अपने आपको किसी गर्मी के दिन में प्यासा रखेगा तो अल्लाह उसको प्यास के दिन (क़ियामत में) पिलाएगा l और एक दूसरे कथन में है :जो अपने आपको अल्लाह के लिए किसी गर्म दिन में प्यासा रखा तो यह अल्लाह का अधिकार है कि क़ियामत के दिन उसे पिलाए l) मुनज़िरी ने कहा कि इसे बज्ज़ार ने प्रमाणित लोगों से कथन किया और अलबानी ने इसे “सहीह तरगीब” में विश्वसनीय बताया है l देखिए [१/४१२]