तर्जुमा: ह़ज़रत जाबिर बिन अ़ब्दुल्लाह रद़ियल्लाहु अ़न्हु कहते हैं कि मस्जिद के आसपास कुछ जगहें खाली हुईं तो (क़बीला) बनू सलमह ने इरादा किया कि वे मस्जिद के पास आ जाएं। यह बात अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अ़लैहि वसल्लम तक पहुंची तो आप ने उनसे इरशाद फ़रमाया: " मुझे यह खबर पहुंची है कि तुम मस्जिद के क़रीब आना चाहते हो।" उन्होंने कहा: "जी हाँ, ए अल्लाह के रसूल! हम हक़ीक़त में यह इरादा कर चुके हैं।" तो अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अ़लैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया: " ए बनू सलमह! अपने उन्हीं घरों में रहो। तुम्हारे कदमों के निशान लिखे जाते हैं। अपने उन्हीं घरों में रहो। तुम्हारे कदमों के निशान लिखे जाते हैं।"