तर्जुमा: ह़ज़रत अ़ब्दुल्लह बिन अब्बास रद़ियल्लाहु अ़न्हु से उल्लेख है कि अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अ़लैहि वसल्लम ने ह़ज़रत मुआ़ज़ बिन जबल रद़ियल्लाहु अ़न्हु को यमन भेजा तो उनसे कहा: " मज़लूम की बद्दुआ़ से बचे रहना। क्योंकि उसके और अल्लाह के बीच कोई रुकावट नहीं है।"