तर्जुमा: हुसैन बिन आमिर रद़ियल्लाहु अ़न्हु बयान करते हैं वह कहते हैं कि मैंने नौमान बिन बशीर रद़ियल्लाहु अ़न्हु को मिंबर पर बयान करते हुए सुना: "मेरे पिता ने मुझे एक उपहार दिया। तो उ़मरह बिन्ते रवाह़ा (नौमान की माँ) ने कहा कि जब तक आप अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अ़लैहि वसल्लम को इस पर गवाह ना बनाएं मैं राजी नहीं हो सकती। तो वह अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अ़लैहि वसल्लम के पास आए और कहा:" उ़मरह बिन्ते रवाह़ा से अपने बेटे को मैंने एक उपहार दिया। तो उन्होंने कहा कि पहले मैं आपको इस पर गवाह बना लूँ।" आप सल्लल्लाहु अ़लैहि वसल्लम ने पूछा उसी जैसा उपहार तुमने अपनी सभी औलाद को दिया है?" उन्होंने जवाब दिया:" नहीं।" तो आप सल्लल्लाहु अ़लैहि वसल्लम ने फरमाया: "अल्लाह से डरो। और अपनी औलाद के दरमियान इंसाफ करो।" यह सुनकर वह वापस आए और अपना उपहार वापस ले लिया।"