तर्जुमा: ह़ज़रत अबू हुरैरा रद़ियल्लाहु अ़न्हु बयान करते हैं कि नबी ए करीम सल्लल्लाहु अ़लैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया:"जो कोई अल्लाह और आखिरत के दिन पर ईमान रखता हो तो वह अपने पड़ोसी को तकलीफ न पहुंचाए। और महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार करो। इसलिए के वे पसली से पैदा की गई हैं। और पसलियों में सबसे ऊंची वाली पसली सबसे ज्यादा टेढ़ी है। तो अगर तुम उसे सीधा करना चाहोगे तो तोड़ दोगे और अगर यूंही छोड़ दोगे तो वह टेढ़ी ही रहेगी। तो महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार करो।"