और ह़ज़रत आइशा ह़ज़रत फातिमा रद़ियल्लाहू अ़न्हा से यह उल्लेख है कि कुछ यहूदी नबी -ए- करीम सल्लल्लाहु अ़लैहि वसल्लम की सेवा में आए और कहा: “अस्सामु अलैकुम (तुम पर मौत आए)।“ इसलिए मैंने उन पर लानत भेजी। तो आप सल्लल्लाहु अ़लैहि वसल्लम ने फरमया: तूम्हें क्या हुआ? मैंने कहा: 'क्या आप ने नहीं सुना कि उन लोगों ने क्या कहा? नबी -ए- करीम सल्लल्लाहु अ़लैहि वसल्लम ने फरमया: क्या तुमने नहीं सुना जो मैंने जवाब दिया? "व अलैकुम" यानी तुम पर भी वही (मौत) आए। (अर्थात्, मैंने एक भी बुरा शब्द नहीं बोला, लेकिन उन्की बात उन्ही को वापस कर दी) (3/233)