और इमाम बुख़ारी अपनी किताब स़ह़ीह़ बुख़ारी में ह़ज़रत अब्दुल्लाह बिन अबी मुलैका से रिवायत करते हैं कि पवित्र पैगंबर स़ल्लल्लाहु अ़लैहि वसल्लम की सेवा में रेशम की कुछ क़बाएँ (कोट) उपहार के रूप में लाई गईं जिनमें सोने के बटन लगे थे, नबी स़ल्लल्लाहु अ़लैहि वसल्लम ने उन्हें अपने कुछ स़ह़ाबा (साथियों) में बांट दिया। (7/102)