रुकूअ में की जाने वाली सुन्नतें:
1 – रुकूअ में अपने दिनों हाथों से दोनों घुटनों को पकड़ना और उंगलियों को फैलाए हुए रखना l
2 -रुकूअ में अपनी पीठ को लंबी और बराबर रखना l
3 – नमाज़ी को अपना सिर अपनी पीठ के बराबर रखना चाहिए न उससे ऊपर रखे और न उससे नीचे रखे l
4 – और अपने बाजूओं को अपनी पहलूओं से दूर दूर रखना l