पैगंबर हज़रत मुहम्मद के समर्थन की वेबसाइट

हर महीने में कुरान पढ़ना

Under category: दिन और रात की हज़ार सुन्नतें – खालिद अल-हुसैन

हर महीने में कुरान पढ़ना

हज़रत पैगंबर-उनपर इश्वर की कृपा और सलाम हो-  ने कहा: " हर महीनेमें कुरान पढ़ा करो " इसे अबू –दाऊद ने उल्लेख किया l हर महीने में पूरा कुरान पढ़ने का तारीक़ा: 
इस का तारीक़ायह है कि आप प्रत्येक फ़र्ज़ नमाज़ से लघभग १० (दस) मिनट पहले मस्जिद में पहुंचने की कोशिश करें, ताकि आप नमाज़ शुरू होने से पहले दो पन्ना पढ़ सकें, यानी दो पन्ने प्रत्येक नमाज़ से पहले, इस तरह आप प्रतिदिन दस पन्ने पढ़ लेंगे lमतलब एक पारा lइस तरह आप प्रत्येक महीने में एक बार पूरा कुरान आसानी से पढ़ लेंगे l