1. फोटो एल्बम
  2. (153) तुम में से कोई जब पंसदीदा और अच्छा सपना देखे तो (जान ले कि) वह अल्लाह की तरफ से है।

(153) तुम में से कोई जब पंसदीदा और अच्छा सपना देखे तो (जान ले कि) वह अल्लाह की तरफ से है।

276 2020/10/03
(153) तुम में से कोई जब पंसदीदा और अच्छा सपना देखे तो (जान ले कि) वह अल्लाह की तरफ से है।

عَنْ أَبِي سَعِيدٍ الْخُدْرِيِّ رَضِيَ اللَّهُ عَنْهُ أَنَّهُ سَمِعَ النَّبِيَّ صَلَّى اللَّهُ عَلَيْهِ وَسَلَّمَ يَقُولُ:

"إِذَا رَأَى أَحَدُكُمْ رُؤْيَا يُحِبُّهَا فَإِنَّمَا هِيَ مِنْ اللَّهِ، فَلْيَحْمَدْ اللَّهَ عَلَيْهَا وَلْيُحَدِّثْ بِهَا. وَإِذَا رَأَى غَيْرَ ذَلِكَ مِمَّا يَكْرَهُ فَإِنَّمَا هِيَ مِنْ الشَّيْطَانِ فَلْيَسْتَعِذْ مِنْ شَرِّهَا وَلَا يَذْكُرْهَا لِأَحَدٍ فَإِنَّهَا لَا تَضُرُّهُ".

तर्जुमा: ह़ज़रत अबू सई़द खुदरी रद़ियल्लाहु अ़न्हु बयान करते हैं कि उन्होंने सुना कि अल्लाह के नबी सल्लल्लाहु अ़लैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया:" जब तुम में से कोई अच्छा सपना देखे तो (जान ले कि) वह अल्लाह की तरफ से है। लिहाज़ा उस पर अल्लाह की तारीफ करे और उसे किसी से बयान कर दे। और अगर कोई इसके अलावा नापसंदीदा सपना देखे तो (जान ले कि) वह शैतान की तरफ से है। तो उसकी बुराई से पनाह मांगे और किसी से (वह बुरा सपना) बयान न करे। क्योंकि यह सपना उसे कुछ नुकसान नहीं पहुंचा सकेगा।"

इंसान जब गहरी नींद सो जाता है तो वह अपनी मेमोरी से सपने देखता है। तो या तो वे सपने उसे खुशखबरी देते हैं या चेतावनी देते हैं या फिर ऐसे मामलों के बारे में संदेश होते हैं जिन्हें इंसान बेदारी की हालत में करता है या उनके बारे में सोचता है।

सपना वह है जो सोने वाला व्यक्ति सोने की हालत में देखता है और जब बेदार होता है तो उसे उसका पूरा वाकिया याद नहीं रहता है।

अगर आदमी सपने में ऐसी चीजें देखे जिनका आपस में कोई संबंध न हो तो ये परेशान करने वाले सपने होते हैं।

सपना अल्लाह की तरफ से होता है जो उस देखने वाले व्यक्ति को किसी चीज की खुशखबबरी देता है या किसी चीज से चेतावनी देता है यह किसी मुश्किल काम का समाधान बाताता है या फिर किसी ऐसे काम की तरफ रहनुमाई करता है जो उसे करना चाहिए या छोड़ देना चाहिए।

तो जो व्यक्ति कोई ऐसा सपना देखे जो उसे पसंद आए और उसके पूरा होने की आरजू करे तो उस पर अल्लाह का शुक्र अदा करे और उसकी प्रशंसा करे। क्योंकि वह अच्छा सपना आने वाली भलाई की खुशखबरी है। और यह भी पसंदीदा है कि वह अच्छा सपना ऐसे व्यक्ति से बयान कर दे जिससे वह मुहब्बत करता हो और जिस पर भरोसा करता हो। तथा ऐसे व्यक्ति से भी बयान कर दे जो अच्छी तरह उसका मतलब बयान करना जानता हो।

और जो परेशान करने वाले सपने देखे तो निम्नलिखित पांच काम करे: तीन बार दाएं तरफ थूके। तीन बार शैतान से पनाह मांगे। इस नेक नियत से करवट बदले कि अल्लाह उसकी उस हालत को बेहतर हालत में बदल दे। वह सपना किसी से भी बयान न करे। और यह समझे कि यह परेशान करने वाला सपना है। और जितनी चाहे नमाज़ पढ़े यहाँ तक कि उससे उस बुरे सपना का असर दूर हो जाए।

पैगंबर हज़रत मुहम्मद के समर्थन की वेबसाइटIt's a beautiful day