1. सामग्री
  2. क्यू एंड ए
  3. क्या पैदा होने वाले नये चाँद के आसमान में बने रहने के लिए किसी निश्चित अवधि की शर्त है ?

क्या पैदा होने वाले नये चाँद के आसमान में बने रहने के लिए किसी निश्चित अवधि की शर्त है ?

Under category : क्यू एंड ए
1666 2013/07/17 2024/12/18
प्रत्येक चाँद महीने के आरंभ को सिद्ध करने का तरीक़ा क्या है, और क्या पैदा होने वाले चाँद के क्षितिज में बाक़ी रहने के लिए किसी निश्चित अवधि की शर्त है ?



हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह के लिए योग्य है।

नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से प्रमाणित सहीह हदीसों से पता चलता है कि जब भी कोई विश्वस्त व्यक्ति शाबान की तीसवीं रात में या रमज़ान की तीसवीं रात में सूरज डूबने के बाद चाँद देख ले तो चाँद के देखे जाने का एतिबार होगा, और उसके द्वारा महीने के आरंभ को जाना जायेगा। इस बात की कोई आवश्यकता नहीं है कि सूरज डूबने के बाद चाँद के ठहरे रहने की अवधि का एतिबार किया जाए, चाहे वह बीस मिनट हो या उससे कम या उससे अधिक हो। क्योंकि सहीह हदीसों में कोई ऐसी दलील नहीं है जिससे सूरज डूबने के बाद चाँद के गायब होने के लिए कुछ निश्चित मिनटों के निर्धारण का पता चलता हो। और अल्लाह तआला ही सबसे अधिक ज्ञान रखने वाला है।

 

Previous article Next article

Articles in the same category

पैगंबर हज़रत मुहम्मद के समर्थन की वेबसाइटIt's a beautiful day