सामग्री
जहन्नुम की आग से बचो भले ही खजूर के एक टुकड़े ही के जरिए।
जितना (अल्लाह की राह में) खर्च कर सको करो और सैंत कर मत रखो वरना अल्लाह पाक भी तुम्हारे लिए अपने खजा़ने में रोक लगा
जब तुम में से कोई दुआ़ करे तो (अल्लाह से) यक़ीन के साथ मांगे।
सोओ भी और नमाज भी पढ़ो, रोजे भी रखो और खाओ पियो भी।
ज़्यादा हंसना दिल को मुर्दा करता है।
तुम अपने वारिसों को अपने बाद मालदार छोड़ कर जाओ तो यह उस से बेहतर है कि उन्हें मोहताज छोड़ कर जाओ कि फिर वे लोगों के सामने हाथ फैलाते फिरें।
वास्तव में सब्र तो मुसीबत के शुरू में ही है।
खुश हो जाओ और ऐसी चीज़ की उम्मीद करो जो तुम्हें खुश कर देगी।
तुम में से कोई जब किसी औरत को देखे तो वह अपनी पत्नी के पास आ जाए।
वापस जाओ और खूब अच्छी तरह अपना वुज़ू करो।
दो लानत के कामों (यानी जिनकी वजह से लोग तुम पर लानत करें उन) से बचें।
यह ता़ऊन (या प्लेग Plague) एक अ़ज़ाब है जो तुमसे पहले के लोगों पर भेजा गया था।
तुम में से कोई " हाय समय की ना मुरादी (या कम्बख्ती)" (जैसा शब्द) ना कहे।
ए अल्लाह मैं तुझसे हर वह भलाई मांगता हूँ जो तेरे नबी मुह़म्मद सल्लल्लाहु अ़लैहि वसल्लम ने मांगी
अल्लाह से (खैर और) आ़फियत (भलाई) मांगो।
‹ First
<
36
37
38
39
40
41
42
43
>