सामग्री
सात (आफतों के आने से पहले) जल्दी-जल्दी नेक काम कर लो।
" नेक कामों में जल्दी करो इससे पहले कि वे फितने जाहिर हो जाएं जो तारीक रात के टुकड़ों की तरह होंगे।
जल्द ही तुम मेरे बाद स्वार्थपरता (खु़दग़र्ज़ी) देखोगे।
मुसलमानों की जमाअ़त (समूह) और उनके इमाम (प्रमुख) को मज़बूती से पकड़े रहना।
ए लोगों! मरने से पहले अल्लाह की बारगाह में तौबा कर लो।
मज़लूम की बद्दुआ़ से बचे रहना।
जिसने मेरी सुन्नत को जिंदा किया उसने मुझसे मोहब्बत की।
तुम में से हर व्यक्ति अल्लाह से अच्छा गुमान (उम्मीद) रखते हुए ही मरे।
ए अल्लाह मैंने अपना तन- मन तुझे सौंप दिया।
ए मेरे रब! मैंने तेरा नाम लेकर अपनी करवट को रखा है।
ए अल्लाह मैंने अपनी जान पर बहुत ज़ुल्म ढाए हैं।
ए अल्लाह! अपने ज़िक्र और शुक्र और अपनी बेहतरीन इबादत के लिए मेरी मदद कर।
रोज़ा एक ढाल है।
बचाव का रास्ता
अपने ऊपर सख्ती मत करो वरना तुम पर सख्ती कर दी जाएगी।
‹ First
<
35
36
37
38
39
40
41
42
43
>