1. सामग्री
  2. पैगंबर मुहम्मद की नमाज़ का विवरण
  3. नमाज़ को काट देने वाली चीज़ों का बयान

नमाज़ को काट देने वाली चीज़ों का बयान

नमाज़ को काट देने वाली चीज़ों का बयानः

27- नमाज में सुत्रे का महत्व यह है कि वह उस की तरफ नमाज़ पढ़ने वाले आदमी और उस के सामने से गुज़र कर उस की नमाज़ को खराब करने के बीच रुकावट बन जाता है। इस के विपरीत जो आदमी सुत्रा नहीं रखता है तो ऐसे आदमी के सामने से जब कोई व्यस्क औरत, या इसी प्रकार गधा या काला कुत्ता गुज़रता है, तो उस की नमाज़ को काट देता है। (अर्थात खराब कर देता है).

 

 

Previous article Next article
पैगंबर हज़रत मुहम्मद के समर्थन की वेबसाइटIt's a beautiful day