Search
जल्सा-ए- इस्तिराह़त का बयान
Under category :
पैगंबर मुहम्मद की नमाज़ का विवरण
3853
2010/12/12
2024/12/06
जल्सा-ए- इस्तिराह़त का बयानः
122- जब दूसरे सज्दे से अपना सर उठाये और दूसरी रक़अत के लिये खड़ा होना चाहे तो वजूबी (अनिवार्य) तौर पर अल्लाहु अकबर कहे।
123-और कभी कभार अपने दोनों हाथों को उठाये।
124- और उठने से पहले अपने बायें पैर पर पूरी तरह इतमिनान और सुकून के साथ बैठ जाये, यहाँ तक कि हर हड्डी अपनी जगह पर वापस लौट आये।