Search
मुसलमान महिला के हिजाब की शर्तें
हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह के लिए योग्य है।
विद्वानों ने पराये (अजनबी) मर्दों के सामने मुस्लिम महिला के हिजाब की शर्तों को क़ुरआन व हदीस में वर्णित प्रमाणों से लिया है। अगर महिला इनकी पाबंदी कर ले, तो वह जो भी चाहे पहनकर सार्वजनिक स्थानों आदि पर जा सकती है और उसका हिजाब इस्लामी हिजाब होगा। ये शर्तें संक्षेप में निम्नलिखित हैं :
1- हिजाब उसके पूरे शरीर को ढांकने वाला (कवर करने वाला) हो।
2- वह मोटा हो कि उसके नीचे की चीज़ों को प्रदर्शित न करता हो।
3- वह ढीला हो तंग न हो।
4- वह सजाया हुआ न हो कि पुरूषों की निगाहों को आकर्षित करता हो।
5- वह सुगंधित न हो।
6- वह शोहरत का लिबास (यानी प्रसिद्ध करने वाला पोशाक) न हो।
7- वह पुरूषों के कपड़ों के सदृश न हो।
8- वह नास्तिक महिलाओं के कपड़ों के सदृश न हो।
9- उसके अंदर क्रॉस (सलीब) और चेतन प्राणियों के चित्र न हों।
अल्लाह की इच्छा से इन शर्तों में से प्रत्येक की वयाख्या अन्य स्थान पर की जायेगी।
इस्लाम प्रश्न और उत्तर