Search
आखिरी तशह्हुद और तवर्रुक़ का बयान
Under category :
पैगंबर मुहम्मद की नमाज़ का विवरण
4276
2010/12/12
2024/10/13
आखिरी तशह्हुद और तवर्रुक़ का बयानः
168- फिर आखिरी तशह्हुद के लिए बैठ जाये।
169- और इस में भी वही सब करे जो पहली तशह्हुद में किया था।
170- लेकिन इस तशह्हुद में तवर्रुक के आसन पर बैठे, अपने बायें कूल्हे को ज़मीन पर रखे और बायें पैर को दाहिनी पिंडली के नीचे कर ले।
171- और अपने दायें पैर को खड़ा रखे।
172- और कभी कभार उस को फैलाना (बिछाना) भी जाइज़ है।
173- और अपने घुटने को बायीं हथेली का लुक्मा बना कर अपना बोझ उस पर रखे।